भोपाल, भोपाल दुग्ध संघ ने एक बार फिर सांची दूध के दाम 2 रुप्ये प्रति लीटर की दर से बढ़ा दिए हैं। बढ़े हुए दाम रविवार से लागू हो गए हैं। जिन पैकेट ऊपर पुरानी दरें छपी हुई थी, रविवार को उनसे भी नई दरों के पैसे लिए गए हैं। दुग्ध संघ के प्रभारी अधिकारी के आदेश से, दूध के दामों में भारी वृद्धि हुई है। सांची दूध के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं में अब रोष देखने को मिल रहा है। सांची गोल्ड के दाम अब 52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं सांची स्टैंडर्ड दूध के दाम 48 रुपये प्रति लीटर तथा सांची चाय दूध के दाम 46 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं।
सांची दूध 2 रुपए लीटर महंगा हुआ, लागू हो गईं बढ़ी हुई दरें
