मंत्री पीसी शर्मा के पीए के परिवार के साथ इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर लूट, लाखो का माल लेकर डकैत हुए फरार

भोपाल, मध्य प्रदेश के धार जिले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के पीए आनंद भट्ट के साथ अज्ञात डकैतो द्वारा लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने की वारदात सामने आई है। बताया गया है की इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर करीब आधा दर्जन डकैतों ने आनंद भट्ट की कार पर धावा बोल दिया और पंचर कर दी। इसके बाद उन्होंने आनंद की पत्नी नीलू भट्ट, बेटी नूपुर और ड्राइवर के साथ मारपीट कर पर्स, जेवर और सूटकेस लेकर फरार हो गए। लूटे गये सामान की कीमत करीब 3 से 4 लाख के आसपास बताई जा रही है। घटना के बाद से ही धार से भोपाल तक हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना तिरला थाना क्षेत्र में प्रवीण पेट्रोल पंप के पास की है। शनिवार को आनंद अपने परिवार के साथ पूजन करने के लिए भोपाल से झाबुआ जा रहे थे। इसी दौरान धार जिले में रास्ते में उनकी इनोवा कार का टायर अचानक पंक्चर हो गया। इसके बाद ड्राइवर नीचे उतरा और टायर बदलने लगा। इसी समय वहां 5 से 6 बदमाश आ गए और उन्हे धमकाने लगे। इसके बाद बदमाशो ने आनंद की पत्नी नीलू भट्ट, बेटी नूपुर और ड्राइवर के साथ मारपीट की और सोने-चांदी के जेवर, टॉप्स, गले की चेन, दो हाथ घड़ी, सोने के मंगलसूत्र और 10 हजार नगद एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज समेत करीब 3 से 4 लाख का सामान लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने से पहले उनकी गाड़ी के टायर को सड़क पर रापी लगाकर पंचर किया गया था। बाद मे आनंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुत्रो के अनुसार पुलिस को लूट की वारदात मे कंजर गिरोह का हाथ होने की आशंका है, जिसके चलते पुलिस ने इलाके सहित आसपास के क्षेत्रो मे बसी कंजर बस्तियो पर दबिश देते हुए संदिग्धो की धरपकड शुरु कर उनसे पुछताछ शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *