मुंबई, इन दिनों पूरा देश नवरात्र के रंग में रंगा नजर आ रहा हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने इस खास मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर की साड़ी, गले में ताबीज और सिर पर बड़ी सी सिन्दूर की बिन्दी लगाए दिखाई रहे हैं। पोस्टर में अक्षय के बाल पीछे बंधे हैं और उनके हाथों में पिंक चूड़ियां नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनके चेहरे का हावभाव किसी नाराजगी की कहानी साफ कह रहा है। इस पोस्ट के जरए दुर्गा पूजा की सभी को शुभकामनाएं देते हुए अक्षय ने कहा है कि वह ऐसे कैरक्टर को निभाने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह एक्साइटेड भी हैं और नर्वस भी। यूज़र्स को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है और सबने उनकी तारीफ की है। बता दें कि यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर मूवी ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय एक किन्नर भूत का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले जारी किए गए पोस्टर में अक्षय अपनी आंखों में काजल लगाते नजर आए थे, जिसमें केवल उनका चेहरा नजर आ रहा था। फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं। राघव ने ही ‘कंचना’ में अहम रोल प्ले किया था और ‘कंचना’ के सीक्वल को भी वही डायरेक्ट किया। यह फिल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी। फिलहाल अक्षय रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग और ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन में भी बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और तुषार कपूर भी हैं।
अक्षय कुमार ने ‘लक्ष्मी बम’ का फर्स्ट लुक शेयर किया, पोस्टर में पिंक साड़ी में नजर आए
