भोपाल, लोकायुक्त की टीम ने कृषि उपज मंडी, आगर मालवा से रिटायर्ड सचिव आनंद मोहन व्यास और उनके भाई लेखापाल परमानंद व्यास के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार शनिवार को तड़के लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। परमानंद व्यास वर्तमान में शुजालपुर कृषि उपज मंडी में लेखापाल के पद पर पदस्थ है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में उज्जैन लोकायुक्त ने भोपाल, पचोर और शुजालपुर में एक साथ कार्रवाई की है। भोपाल में लोकायुक्त के डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने होशंगाबाद रोड स्थित कोरल वुड कॉलोनी के एक फ्लैट में छापा मारा गया। भोपाल में लोकायुक्त के डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने होशंगाबाद रोड स्थित कोरल वुड कॉलोनी के एक फ्लैट पर रेड मारी है। खबर लिखे जाने तक मिसरोद के करोल वुड कॉलोनी में सर्चिंग चल रही है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम को अभी तक भोपाल में 2 फ्लैट, एक ऑफिस और 2 गाड़ियों की जानकारी मिली हैं. तीनों जगह पर कार्रवाई जारी है। साथ अलग-अलग जगह खरीदी गई जमीन के दस्तावेज और बैंक खातो की जानकारी भी टीम के हाथ लगी हैं। खबर लिखे जाने तक अधिकारियो से मिली जानकारी के मुताबिक परमानंद व्यास वर्तमान में शुजालपुर में कृषि उपज मंडी में लेखापाल हैं, और यहां पर उनके भाई आगर मालवा कृषि उपज मंडी से रिटायर हैं। खरीदी गई अलग-अलग जमीनों के कागजात, ज्वैलरी और गाड़ियां पाई गई हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है और इसके शाम तक चलने की संभावना है। कार्रवाई में टीम को अभी तक अलग-अलग जगह खरीदी गई जमीन के दस्तावेज, बैंक लॉकर, कई गाड़ियां, सोने चांदी के जेवर मिले हैं। खबर लिखे जाने तक तीनों स्थानों पर करवाई जारी है। सुत्रों के अनुसार, दोनों भाईयों के बीच किसी बात को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था, इसी के चलते परिवार के ही किसी व्यक्ति ने लोकायुक्त में शिकायत की और टीम ने शनिवार सुबह तड़के रेड डाल दी। फिलहाल टीम की कार्यवाही जारी थी, जिसके पूरा होने पर बड़ा खुलासा होने की आशंका है।
रिटायर्ड कृषि उपज मंडी के सचिव और उनके लेखापाल भाई के तीन ठिकानो पर लोकायुक्त का छापा जमीन, बैंक लॉकर, गाड़ियों और जेवर मिला
