मुंबई, कांग्रेस से इन दिनों बगावत के मूड में चल रहे पार्टी नेता संजय निरुपम ने कहा है कि राहुल गांधी को अपना वनवास खत्म कर एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष पद संभालना चाहिए। महाराष्ट्र कांग्रेस में पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिख रहे कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने दरबारियों से मुक्ति पानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में पार्टी में वरिष्ठ नेताओं ने अभियान चलाया कि राहुल गांधी की कोशिशें नाकाम रहे। निरुपम ने कहा कि वे सोनिया गांधी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें इसतरह के अपने दरबारियों से छुटकारा पाना चाहिए।
राहुल गांधी को वनवास खत्म कर पार्टी को संभालना चाहिए- संजय निरुपम
