महाराष्ट्र का सीएम बनने के बाद फडणवीस फैमिली की संपत्ति में 100 % की बढ़ोतरी

नागपुर, महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पांच साल में देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार की कुल संपत्ति में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है ‎कि फडणवीस की पत्‍नी अमृता मुंबई एक्सिस बैंक की वाइस प्रेजिडेंट और पश्चिमी इंडिया की कॉर्पोरेट हेड हैं। ‎जिसकी सूचना चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे से प्राप्‍त हुई है। नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरने के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में अपनी चल-अचल संपत्ति से जुड़ा हलफनामा दायर किया था। वहीं, साल 2014 में चुनाव आयोग को दिए उनके संपत्ति के ब्‍यौरे की तुलना की गई तो इन पांच वर्षों में उसमें जबर्दस्‍त छलांग लगाई है। हालां‎कि इस मामले में मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी संपत्ति में यह बढ़ोतरी शहर में प्रॉपर्टी के रेट में आए उछाल की वजह से हुई है। इसके बाद सीएमओ ने कहा ‎कि “साल 2014 के 1.81 करोड़ रुपये की तुलना में उनकी संपत्ति आज 3.78 करोड़ रुपये के बराबर है। ऐसा मुख्‍यत: जमीन की कीमतें बढ़ने की वजह से हुआ है। इसी तरह ही अमृता की संपत्ति भी 2014 के 42.60 लाख रुपये से बढ़कर 99.3 लाख रुपये हो गई है।” इसके अलावा आगे कहा गया ‎कि “साल 2014 में फडणवीस के हाथ में 50,000 रुपये नगद थे जो 2019 में घटकर महज 17,500 रुपये रह गए। इसी तरह उनकी पत्‍नी के हाथ में महज 12,500 रुपये हैं, जबकि 2014 में ये 20 हजार थे। उनके बैंक में जमा पूंजी भी पांच साल में 1,19,630 रुपये से बढ़कर 8,29665 रुपये हो गई है। हालां‎कि ऐसा उनकी सैलरी और भत्‍तों में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है।” इसी तरह फडणवीस की पत्‍नी के बैंक में 2014 के 1,00,881 रुपयों की जगह 2019 में बढ़कर 3,37,025 रुपये हो गए। हालां‎कि उनकी प‎त्नि ने शेयर मार्केट में भी काफी निवेश किया है और उसकी कीमत 2014 के 1.66 करोड़ से बढ़कर 2.33 करोड़ रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *