बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बोरदेही थाना इलाके के बिसखान गांव में भी एक तलाकशुदा पति द्वारा तलाक के करीब डेढ़ साल बाद अपनी पूर्व पत्नी पर एसिड अटैक किये जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है की घटना शुक्रवार देर रात की है। इस हमले में महिला का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है, साथ ही महिला की मां पर भी एसिड के कुछ छींटे पड़ गए हैं। घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहॉ उसका उपचार जारी है, वही घटना के बाद से आरोपी फरार है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी बलराम से हुई थी, जो की शराब का आदि था,और वह तलाक से पहले भी महिला के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता था। महिला का कहना है, कि शादी के बाद से बलराम शराब पीकर उसे हर दिन पीटता था। अपनी नशे की लत के चलते पति बलराम ने उसके सारे जेवर तक बेच दिए, जिससे तंग आकर महिला ने डेढ़ साल पहले बलराम से तलाक ले लिया था। इसके बाद आरोपी ने दूसरी शादी कर ली और कुछ दिन बाद उसने दुसरी पत्नि को भी छोड़ दिया। आरोप है की इसके बाद बलराम फिर से अपनी पहली पत्नी को फोन कर उसे दोबारा अपने साथ रख्नने का दबाव बनाकर उसे परेशान करने लगा, ओर आरोपी ने कुछ दिनों पहले से उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। आरोपी बलराम की करतूतो से पीड़ित महिला के साथ ही उसका पूरा परिवार भी परेशान था। पीड़ित महिला की मां का कहना है की तलाक के बाद भी वे बलराम की हरकतो ओर डर के कारण उसे खर्चे के लिये पैसे देते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पूर्व पति बहरहाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
बैतूल में हैवानियत की हद तलाकशुदा पत्नी पर पूर्व पति ने फेंका एसिड
