नई दिल्ली, तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को पेट दर्द की शिकायत के बाद एम्स अस्पताल ले जाया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। आईएनएक्स मीडिया ग्रुप मामले में चिदंबरम जमानत की अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे। साथ ही उन्होंने कोर्ट से समय से पहले सुनवाई करने की गुहार लगाई थी।
तब न्यायमूर्ति एन वी रमणा, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस मामले का उल्लेख करते हुये शीघ्र सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया।
पीठ ने कहा कि चिदंबरम की याचिका सूचीबद्ध करने के संबंध में निर्णय के लिये याचिका प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास भेजी जायेगी। चिदंबरम इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और दिल्ली उच्च न्यायालय ने 30 सितंबर को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
पेट दर्द की शिकायत के बाद चिदंबरम को एम्स ले जाया गया
