विशाखपत्तनम में SA सम्भली एल्गर और डि कॉक ने जेड शतक

विशाखापत्तनम,डीन एल्गर 160 और क्विंटन डि कॉक 111 की शतकीय पारियों ओर कप्तान डु प्लेसिस के अर्धशतक 55 रनों की सहायता से दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम को अपना ठोस जवाब दिया है। दिन का खेल समाप्त होने के समय तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 385 बना लिए थे। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पारी सात विकेट पर 502 रनों पर घोषित कर दी थी, ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी भी भारत से 117 रन पीछे हैं। भारत की ओर से आर अश्विन ने पांच जबकि रविन्द्र जडेजा ने दो और ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया।
शुक्रवार को 39/3 से आगे खेलने आई अफ्रीकी टीम को दिन की शुरुआत में ही टेंबा बवूमा के रूप में चौथा झटका लगा था लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज एल्गर और कप्तान डु प्लेसिस ने शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को कठिन हालातों से निकाला।
डु प्लेसिस और एल्गर ने 5वें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में वापसी करायी। डु प्लेसिस 55 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर पुजारा के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए डी कॉक ने एल्गर का अच्छा साथ दिया। एल्गर ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 142 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम पर मंडराए फॉलोऑन के खतरे को भी टाल दिया।
जब अफ्रीका का स्कोर 342 था, तब एल्गर 160 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गये। यह जडेजा के टेस्ट करियर का यह 200वां विकेट था। एल्गर को चेतेश्वर पुजारा ने कैच किया। जडेजा का यह टेस्ट क्रिकेट में 200वां विकेट है। एल्गर ने 287 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 4 छक्के लगाये हैं। दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट 342 के स्कोर पर गिरा।
इसके बाद डि कॉक ने अपना शतक पूरा कर दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर बढ़ाना जारी रखा। तीसरे दिन लंच तक मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए।
लंच के बाद भारत को सिर्फ एक ही सफलता मिली पर चायकाल के बाद उसकी स्पिन जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और इस सत्र में तीन विकेट निकालकर भारत को मैच में फिर वापसी करा दी। इनमें शतक बनाने वाले दोनों बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल रहे। डि कॉक को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर पविलियन भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *