लखनऊ और नई दिल्ली के बीच पहली हाईटेक ‘तेजस’ एक्सप्रेस शुरू

लखनऊ, देश की पहली हाईटेक कॉरपोरेट ट्रेन ‘तेजस’ एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ने लगी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से इसे रवाना किया। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के द्वारा किया जा रहा है। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को विमान सी सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद में रुकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। यह हाईटेक ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी।
तेजस एक्सप्रेस को झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री आशुतोष टण्डन, स्वाति सिंह, महेंद्र सिंह, सांसद कौशल किशोर मंच पर मौजूद रहे। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया और यात्रियों से बात कर ट्रेन में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। तेजस एक्सप्रेस के पहले दिन के सफर में 400 यात्री लखनऊ से दिल्ली का सफर कर रहे हैं। सभी यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शारदीय नवरात्र में देश की पहली निजी ट्रेन की शुरुआत हो रही है। मैं इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। मैं आईआरसीटीसी की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था देश में हवाई चप्पल पहनने वाला भी प्लेन में चलेगा। वह सपना पूरा हो रहा है। भारतीय रेल का सफर सस्ता और सुरक्षित है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए निजी ट्रेन की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ट्रेन सिर्फ लखनऊ से दिल्ली तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए। आगरा, वाराणसी व अन्य जगहों से भी चलनी चाहिए।
ट्रेन शुरू करने से पहले इसकी अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीते मंगलवार रात को आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक एमपी मल्ल लखनऊ पहुंचे थे। उन्होंने मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव और तमाम अधिकारियों के साथ तेजस में मिलने वाली सुविधाओं का मुआयना किया था। मल्ल ने कहा था कि ट्रेन की सुविधाएं बढ़ती रहेंगी। यात्रियों से मिलने वाले फीडबैक और प्रस्ताव पर इन्हें बढ़ाया और बदला जाएगा। उन्होंने कहा था कि मूविंग टॉकीज की सुविधा के लिए यात्रियों को 50 रुपये में टैबलेट किराये पर मिलेंगे। आईआरसीटीसी के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को मुफ्त में 25 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा मिलेगा। वहीं यात्रा के दौरान चोरी या डकैती होने पर यात्रियों को 1 लाख रुपये का यात्रा बीमा देने की भी तैयारी है। जबकि ट्रेन के एक घंटे से अधिक लेट (देर) होने पर 100 रुपये और दो घंटे से अधिक की देरी पर 250 रुपये यात्रियों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 1125 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का फेयर 2310 रुपये रखा गया है। वहीं, नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 1280 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का 2450 रुपये रखा गया है। तेजस एक्सप्रेस के नई दिल्ली से लखनऊ आने के समय में बदलाव किया गया है। पहले इसके लखनऊ पहुंचने का समय रात 10.45 बजे था, जो अब 40 मिनट पहले रात 10.05 बजे हो गया है। वहीं, यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 पर चलकर दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। हफ्ते में मंगलवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी। इस हाईटेक ट्रेन में सीट के ऊपर फ्लैश लाइट, ऑटोमेटिक डोर, अटेंडेंट बटन, गैंगवे पर हाई डेफिनेशन कैमरे, मूविंग टॉकीज की सुविधा, फायर स्मोक डिटेक्शन अलार्म, ऑटोमेटिक डस्टबिन, ट्रेन की स्पीड, स्टॉपेज और स्टेशन आने की दूरी दर्शाने के लिए एलसीडी, सिक्युरिटी गार्ड, जाने-माने शेफ से खाना, ऑटोमेटिक पर्दे, टॉयलेट में सेंसर वाली आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *