नई दिल्ली,साहसिक खेलों में शामिल पैराग्लाइडिंग की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है। भारत में भी इसका एक केन्द्र असम में है। अब असम में पहली बार बोडोलैंड में 10 नवंबर से 15 नवंबर तक पहली पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप रखी गयी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में किया जा रहा है। इस जगह का चयन भी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है। बीटीसी पर्यटन विभाग ने 2013 में पहली बार असम के एक प्रसिद्ध त्योहार बाओकुंगरी में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की थी।
बीटीसी पर्यटन विभाग इस साल असम में गर्व के साथ अपनी पहली पैराग्लाइडिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। इसके तहत थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड जैसे लगभग 15 देशों के 70 पायलटों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा पुणे, सिक्किम, मनाली और अरुणाचल प्रदेश के पायलेट्स को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। इसे और बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की भी योजना है। इस सेंटर को कोकराझार के चक्रशिला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पास खोला जाएगा। इसकी शुरुआत 11 नवंबर को सुबह 10 बजे उद्घाटन समारोह के साथ होगी। इसके बाद अगले दो दिनों तक रजिस्ट्रेशन, ट्रायल और प्रतियोगिता के लिए भाग लेने वाले अपना नाम दे सकते हैं। वहीं 12 और 13 नवंबर को मुख्य पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पायलट इसमें हिस्सा लेंगे। पैराग्लाइडिंग की उड़ान असम के ओंटाई-गुफुर , चक्रशिला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और दमादुरपुर लैंड से की जाएगी।