मुंबई, टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ ने अपना एक साल पूरा कर लिया है। इस मौके पर शो की अभिनेत्री शुभावी चौकसी ने कहा कि मां बनने के बाद काम पर वापस लौटने के लिए इस शो ने उन्हें एक परफेक्ट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है। उन्होंने बताया कि एक साल पहले जब उन्हें यह शो ऑफर किया गया था, तो वह एक मां के रूप में अपने बच्चे की देखभाल कर रही थीं और अपने बच्चे के लिए एक फुल-टाइम स्कूल का सोच रही थीं, ताकि वह एक्टिंग की शुरुआत फिर से कर सकें, जो उनका जुनून रहा है। शुभावी ने कहा, “तभी मेरे पास ‘कसौटी..’ का ऑफर आया। मैं इसका इंतजार शिद्दत से कर रही थी।” उन्होंने आगे कहा, “शो के बारे में सबकुछ सही था, यह वही प्रोडक्शन हाउस था, जहां से मैंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी..मेरी लकी मैस्कॉट (निर्माता) एकता कपूर और बालाजी के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है, जितना मैं जानती थी वह ये था कि मैं जिस टीम के साथ काम करने जा रही हूं, वह बेहद अच्छा होगा। इस दौरान उन्होंने इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया भी अदा किया। शुभावी इसके लिए बेहद आभारी हैं और वह कहती हैं, “मैं अपने इस सफर से बहुत खुश हूं और खुद को धन्य मानती हूं।”