हाईवे पर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, राहगीरों को हथियार दिखाकर लूटा करते थे

जबलपुर, नेशनल हाईवे में राहगीरों से लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी अभी पहले से ही जेल में बंद है। पकड़े गये आरोपी घूम-घूम कर ग्रामीण क्षेत्र एवं नेशनल हाईवे में आने-जाने वाले राहगीर एवं ट्रक चालको के सामने अपनी बाइक खड़ी करके रोक लेते थे। वे हथियार दिखाकर नगदी और सामग्री लूट लेते थे। पुलिस तीनों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक संदिग्ध अवस्था में बुढ़ागर पुलिया के पास खड़े हैं। पुलिस ने तत्काल दबिश दी तो तीनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों ने अपने नाम बबला उर्फ मोतीलाल केवट, साहिल केवट तथा सौरभ केवट बताए हैं।
ये की थी वारदात
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि 20 सितंबर की रात तीनों ने अपने साथी सोनू केवट के साथ मिलकर हाईवे पर ट्रक रोका था। उन्होंने ट्रक चालक से 4 हजार रुपए नगदी और दो मोबाइल छीन लिए थे। इसके अलावा पनागर क्षेत्र में ग्राम देवरी स्टेशन के पास सूने मकान का ताला तोड़कर 1 मोबाईल एवं कुसनेर पुल के पास खड़े ट्रक से 2 मोबाईल चोरी किए थे। आरोपियों की निशादेही पर चोरी व लूट किया हुआ सामान व नगदी रुपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जब्त किए गए हैं।
निगरानीशुदा बदमाश था बबला
तीनों आरोपियों के खिलाफ जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में कई प्रकरण दर्ज हैं। वहीं आरोपी बबला उर्फ मोतीलाल केवट थाना पनागर का निगरानी शुदा बदमाश भी है। अब पुलिस उनसे और भी लूट और चोरी के मामलों में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *