मुंबई, मजेदार कैरक्टर पोस्टर्स और कॉमिडी से भरे ट्रेलर के बाद अब फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का नया सॉन्ग ‘एक चुम्मा’ रिलीज हो चुका है। इस नए गाने को देख आप भी यकीनन इसके साथ झूमने को मजबूर हो जाएंगे। लंदन के 5 अलग-अलग लोकेशंस में शूट हुए इस गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। इस गाने को सोहेल सेन, अल्तमश फरीदी, ज्योतिका टांगड़ी ने गाया है और लिरिक्स समीर अनजान के हैं। गाने में सभी ऐक्टर अपनी-अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इन सितारों के अलावा राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर जैसे कई अन्य कलाकर भी हैं। यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।