मुंबई, फिल्म “ड्रीम गर्ल” के हिट होने के बाद ऐक्टर आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म “शुभ मंगल ज्यादा सावधान” की शूटिंग के लिए बनारस में हैं। सोमवार को आयुष्मान खुराना फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे तो उनका एक फैन उनकी झलक पाने सलून से शेविंग क्रीम लगाए ही भाग खड़ा हुआ। अपने पसंदीदा ऐक्टर आयुष्मान खुराना को देखने के लिए काफी संख्या में फैंस सड़क पर आए हुए थे। इसके बाद जब आयुष्मान खुराना वहां से गुजरे तो उन्होंने कार में बैठकर ही अपने फैंस का विडियो बनाया। इस दौरान सभी फैंस के बीच से एक शख्स को आयुष्मान खुराना को देखने की इतनी जल्दी थी कि उसे अपने चेहरे से शेविंग क्रीम हटाने का समय ही नहीं मिला और ऐसे ही बाहर आ गया और मुस्कुराकर हाथ हिला रहा था। हालांकि आयुष्मान खुराना ने फैंस का बनाया गया विडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके बाद उन्होंने लिखा, “ये आदमी बीच शेव में शूटिंग देखने आ गया…वाह।” बताया जाता है कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 100 करोड़ के क्लब मे शामिल हो गई है। इसके लिए हाल ही में फिल्ममेकर्स ने फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट की हैं।