मुंबई,अपनी एक फिल्म के लिए सैफ अली खान ने लुक पूरी तरह से बदल लिया है। इस फिल्म का नाम है ‘जवानी जानेमन’। सैफ ने ‘जवानी जानेमन’ के लिए न केवल अपने बालों को शॉर्ट कराया है, बल्कि इस फिल्म के लिए अपना 11 किलो वजन भी कम कर लिया है। इससे भी बड़ी बात यह कि उन्होंने यह सब बिना किसी ट्रेनर या न्यूट्रिशनिस्ट की मदद से किया है। सैफ इसके लिए सही मात्रा में केवल घर का बना खा रहे हैं और बेसिक वर्कआउट कर रहे हैं। वह बिना इंस्ट्रक्टर के वेट और कार्डियो कर रहे हैं। पिछले दिनों सैफ तब चर्चा में रहे थे, जब वह करीना कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने पटौदी जा रहे थे। खबर आई थी कि सैफ अपने पुश्तैनी घर पटौदी पैलेस का ही रास्ता भूल गए। बताया गया कि रास्ते में जगह-जगह नए कंस्ट्रक्शंस की वजह से वह अपना घर का रास्ता ही भटक गए थे। इससे पहले सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म ‘लाल कप्तान’ के लिए बढ़ी हुई दाढ़ी और बालों में नज़र आ रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो नवदीप सिंह का ‘लाल कप्तान’ और ‘जवानी जानेमन’ के अलावा ‘भूत पुलिस’ और ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसी फिल्में में पाइपलाइन में हैं।