भोपाल, झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित होने के साथ भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। टिकट के दावेदार रहे भाजपा के दो नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने रविवार को भानु भूरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के साथ भाजपा में बगावत के सुर भी तेजी से फूटने लगे हैं। जिन नेताओं ने इस्तीफा दिया है, उनमें भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कल्याण सिंह डामोर और जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार शामिल हैं। दोनों पार्टी के युवा चेहरे हैं और दोनों की जनता के बीच मजबूत पैठ है। कल्याण को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मंत्री रंजना बघेल और सांसद गुमान सिंह डामोर का करीबी माना जाता है। मेगजी अमलियार की खुद की अपनी छवि है।
अमलियार ने अपने वर्चस्व के दम पर जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं। दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा भाजपा के झाबुआ के जिला अध्यक्ष ओमजी शर्मा को भेजा है। दोनों नेताओं ने अपने इस्तीफे में लिखा कि लगभग 25 साल से भाजपा का कार्यकर्ता हूं और पार्टी में लगातार उपेक्षा होती रही है। हमने इतने सालों में पार्टी को मजबूत किया, दिन-रात मेहनत की, लेकिन जब टिकट देने की बारी आई, तो दूसरे को दे दिया। इस कारण अब भाजपा में नहीं रहना चाहता हूं, इसलिए इस्तीफा भेज रहा हूं। स्वीकार करने का कष्ट करें।