झाबुआ, मध्यप्रदेश विधानसभा के झाबुआ निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा एवं कांगे्रस दोनों दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और फॉर्म जमा कराया। वहीं, भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। भानू के साथ सांसद गुमान सिंह डामौर भी मौजूद रहे। दोनों ही दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल कराने के लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा-कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
झाबुआ कांग्रेस के साथ : कमल नाथ
कांलिलाल भूरिया के नामांकन दाखिल करने से पूर्व सभा में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि झाबुआ का मिला साथ, जीतेगा कांग्रेस का हाथ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता हमें आशीर्वाद देगी, विकास को आशीर्वाद देगी। जीतेगा झाबुआ, जीतेगी कांग्रेस।
जनता भाजपा के साथ : शिवराज
वहीं, भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह झाबुआ पहुंचे। शिवराज सिंह ने कहा कि झाबुआ में युवा साथी भानु भूरिया की नामांकन रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर यह सुनिश्चित हो गया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है। क्षेत्र के भाई-बहनों से आग्रह करता हूं कि आप अपना भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दें।