छिंदवाड़ा को तीन माह में मिलेंगी शारदा, धनकशा, विष्णुपुरी और नारायणी चार नई कोयला खदानें

छिंदवाड़ा,अगले तीन माह में जिले के पेंच कन्हान कोयलांचल में चार नई खदानें खुलेगी। यह वादा केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया है। गुरूवार को छिंदवाडा प्रवास पर उन्होनें कहा कि छिंदवाड़ा के कोयलांचल में वर्तमान में 13, कोयला खदानें संचालित है और हम तीन माह में चार नई खदानें और शुरू कर रहे है। इनमें शारदा, धनकशा, विष्णुपुरी और नारायणी खदान शुरू की जाएंगी।नवंबर में शारदा ,धनकशा और दिसंबर में विष्णुपुरी और नारायणी खदान का शुभारंभ होगा। छिंदवाड़ा आगमन पर मीडिया सहित कोल यूनियनों ने केन्द्रीय मंत्री का ध्यान जिले में बंद होती कोयला खदानों की ओर खींचा था और उन्होनें छिंदवाड़ा के लिए तत्काल यह बात कहीं कि जिले से डब्लूसीएल 1000विलियन टन कोयला का उत्पादन करेगा जिसके लिए 6खदानें शुरू की जाना है जिसमें ये चार खदानें अगले तीन माह में श़्ारू कर दी जाएंगी।
एफडीडीआई का कोयला खदानों से संबंध नही-
एफडीडीआई का कोयला खदानों से कोई संबंध नही है कोई भी खदान में एफडीडीआई का निवेश नही है उन्होनें कहा कि तथाकथित संगठनों ने यह अफवाह फै लाई है केन्द्रीय कोयला मंत्री जम्मू कश्मीर से धारा 370और 35ए हटाने के बाद की स्थितियों पर राष्ट्रीय विचार मंच की आयोजित गोष्ठी में शामिल हेने छिंदवाड़ा आए थे उन्हेनें गोष्ठी के बाद पूर्व न्यायाधीश केशव प्रसाद तिवारी और पूर्व प्राचार्य आरएम आनदेव के घर के पहुंचकर भी उनसे चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *