रीवा, प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा की शिवराज सिंह दूसरो पर आरोप लगाते है जबकि उनका खुद का 15 वर्षो से बिजली का बिल बकाया है अगले 9 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार रहेगी पूर्व मुख्यमंत्री हिमालय पर्वत चले जाए और वही तपस्या और भजन करे।जिले के गुढ़ बदवार पहाड़ी में लगे सोलर ऊर्जा प्लांट का निरिक्षण करने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया सोलर का कार्य सहित स्थानीय स्तर पर लोगो को रोजगार मिल रहा है या नहीं की समीक्षा करने आये है साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश की कमान जबसे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संभाली है तब से कई परियोजनाओ पर काम किया जा रहा है । नीमच और मंदसौर में एक बड़ी परियोजना पर काम शुरू करने वाले है जहा से 1500 मेगावाट का उत्पापदन होगा ।
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बिजली के बिल को लेकर की जा रही बयान बाजी पर उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा विदिशा में किराए से लिए घर का सबा लाख बकाया बिल जमा नहीं किया पहले उसे जमा करे फिर बयान बाजी करे उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री को मीडिया में छाए रहने की आदत है अब मध्य प्रदेश से विदाई हो चुकी है अगले 9 वर्ष कांग्रेस की सरकार है अब वो हिमालय पर्वत चले जाए और वही तपस्या और भजन करने प्रदेश की फिजा न बिगाड़े ।