मुंबई, बालीवुड की फिल्म ‘दबंग 3’ से साई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में वह सलमान की प्रेमिका के रोल में नजर आने वाली हैं। खबर है कि सलमान खान अपने दोस्त महेश मांजरेकर की छोटी बेटी साई को बॉलिवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है और अक्सर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर ऑन-लोकेशन तस्वीरें शेयर करते रहते है। हाल ही में सलमान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें साई मांजरेकर भी उनके साथ नजर आ रही हैं। डायरेक्टर प्रभुदेवा की यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। सलमान ने ‘दबंग 3’ के शूटिंग लोकेशन से एक बिहाइन्ड द सीन फोटो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान और साई दोनों नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सलमान खान और साई के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों रोमंटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। सलमान ने हाल ही में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ‘दबंग 3’ से साई मांजरेकर के डेब्यू का ऐलान किया था।बता दें कि दबंग 3 से कन्नड़ स्टार सुदीप मेनस्ट्रीम बॉलिवुड फिल्म में लौटने जा रहे हें। वह फिल्म में विलन के रोल में होंगे। फिल्म में सलमान की पत्नी के रोल में सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी लेकिन इसके साथ वह अपने यंग अवतार में सई के साथ रोमांस करते दिखेंगे। साई की पहले पब्लिक अपियरेंस के बाद अब सलमान खान के साथ तस्वीर सामने आई है, जो शायद ‘दबंग 3’ की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई थी। सलमान ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘ऑन लोकेशन #दबंग 3 साई मांजरेकर।’ तस्वीर में साई और सलमान दोनों नदी के किनारे पोज देते हुए बहुत प्यारे लग रहे हैं। तस्वीर में साई ने पीच कलर का पंजाबी सूट में नजर आ रही हैं। वहीं सलमान ग्रे शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।