भोपाल, हनीट्रैप मामले में रविवार को कोर्ट से दोनो आरोपी ब्लैकमेलर महिलाओ आरती ओर मोनिका का 27 सिंतबर तक का रिमांड मिलने के बाद सोमवार को भोपाल ले जाने से ऐन पहले आरोपी आरती दयाल की एक बार फिर तबीयत खराब हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद पुलिस ओरोपी मोनिका को ही लेकर भोपाल के लिये रवाना हो गई, जो देर शाम तक उसे लेकर राजधानी पहुंची ओर उसे सर्चिंग के लिये उसके घर सागर लैंडमार्क लेकर पहुंची। बताया जा रहा है की पुलिस यहॉ से आरोपी महिला के घर पर तलाशी के दोरान उसके लैपटॉप को भी तलाश करेगी, इसके साथ ही पुलिस टीम उसके दस्तावेज भी खंगालेगी जिसमे उसे कोई डायरी या कोई ऐसे दस्तावेज या गैजैटस हाथ लगने की उम्मीद है, जिसमे शातिर महिला ने अपने शिकार बने लोगो का कोई रिकार्ड लिखकर रखा होगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी थी।