इंदौर, मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी वैट और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब देश में पेट्रोल-डीजल सबसे मंहगे हो गए हैं। प्रदेश में मिलने वाला डीजल और पेट्रोल अब देश में सबसे मंहगा है। शनिवार को मध्यप्रदेश में डीजल 72.89 रुपए और पेट्रोल 81.66रुपए प्रति लीटर रहा।
पहली बार सबसे आगे
इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार यह पहला मौका है जब देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश में बिक रहा है। केन्द्र सरकार ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर सेस और एक्साइज ड्यूटी में एक-एक रुपए की वृद्धि की थी उसके बाद प्रदेश सरकार ने भी दो रुपए प्रति लीटर ड्यूटी शुल्क बढ़ा दिया था। जनता पर मंहगाई का और बोझ डालते हुए पेट्रोल और डीजल पर अब पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया गया है जिस कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो गई है।