बिलासपुर, अगवा कर हत्या और शव को पेट्रोल डालकर जला देने के सनसनीखेज मामले की गुत्थी सीसी टीवी के फुटेज से पुलिस ने 24 घंटे में सुझला ली। फुटेज में आरोपी एक नाबालिग लडक़ी की पहचान होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। हत्याकांड में शामिल इस लडक़ी के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश चल रही है। आज ही तडक़े कोटा थाना क्षेत्र के बेलटुकरी में एक युवक की अधजली लाश मिली थी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि बेलटुकरी में अधजली लाश के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें दो नाबालिग भी हैं। पुलिस की छानबीन में पता चला कि शहर के ओमनगर व जरहाभाठा वार्ड के 10 लोग एक स्कार्पियों में सवार होकर रात 11 बजे बेलतरा क्षेत्र के लिए निकले थे। उनका कहना है कि वे सभी पिकनिक मनाने गए थे। अभी इस मामले में दो की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय ओमनगर जरहाभाठा निवासी आकाश लसकर पिता सुरेश लसकर (21 वर्ष) पवन कारोवारी पिता पुन्नीलाल (21 वर्ष) अजय रात्रे पिता मस्तलाल (24 वर्ष) अमन रात्रे पिता संजय रात्रे (19 वर्ष) अभिषेक रात्रे पिता राजू रात्रे (21 वर्ष) अविश लसकर पिता सुरेश लसकर (18 वर्ष) एक नाबालिग लडक़ा और एक नाबालिग लडक़ी कल 21 सितंबर की रात स्कार्पियों से निकले। ग्राम मटियारी में वहां के दो युवकों अतुल कुमार शिकारी और जयकिशन शिकारी से उनका विवाद हो गया। इसी बीच पत्थरबाजी में आरोपियों की स्कार्पियों का सामने का कांच टूट गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। अतुल शिकारी भागने में सफल रहा लेकिन आरोपियों ने जयकिशन शिकारी को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए। आज सवेरे जयकिशन की अधजली लाश कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी में सडक़ किनारे मिली। ग्रामवासियों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए। इन फुटेज में नाबालिग लडक़ी पहचान होने पर उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो सारा मामला सामने आ गया। आरोपियों ने कबूल किया कि वे जयकिशन की हत्या और लाश को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना में शामिल थे।
सिर पर बेसबाल के बल्ले से किया वार
आरोपियों ने मृतक जयकिशन के सिर बेसबाल के बल्ले हमला किया और मौत हो जाने पर साक्ष्य छिपाने पेट्रोल डालकर जला दिया गया। आरोपी अजय रात्रे ने पेट्रोल डाला और पवन कारोवारी ने माचिस लगाई। आरोपियों ने पेशेवर अपराधी की तरह वारदात को अंजाम दिया। शव को दूसरे थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंक दिया और फरार हो गए। सभी आरोपी रात 11 बजे पिकनिक मनाने बेलतरा क्षेत्र में गए थे। सभी आरोपियों ने शराब के नशे में थे। रात 3 से चार बजे मटियारी में रूके थे। वहां पर जयकिशन और अतुल नाम के युवकों से विवाद हुआ और उनकी स्कार्पियों में पत्थरबाजी करने पर जयकिशन को उठा ले गए।
आरोपी लडक़ी बेसबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी
आरोपी नाबालिग लडक़ी बेसबाल की खिलाड़ी है और पांच बार नेशनल खेल चुकी है। उसके पिता लकवा से पीडि़त है। उसका भाई एक स्थानीय होटल में काम करता है। आरोपी लडक़ी ने पुलिस अधिकारियों को चार घण्टे तक पूछताछ में भटकाती रही।