मैं उसी फर्श पर बिना तकिए के सोया था, इतिहास दोहरा रहा है, पी चिदंबरम, आपको कैसा लग रहा है ?

लखनऊ, राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह ट्विटर पर राजनीतिक बयानबाजी के जरिए अकसर चर्चा में बने रहते हैं। उन्‍होंने जेल में बंद वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अमर सिंह ने चिदंबरम से सहानुभूति जताने के बहाने उन पर तंज कसते हुए कहा है इतिहास खुद को दोहराता है। 19 सितंबर की शाम को किए इस ट्वीट में अमर सिंह ने लिखा है, पहली बार मैं अपने पुराने परिचित पी चिदंबरम के लिए गहरी सहानुभूति महसूस कर रहा हूं। अपनी किडनी ट्रांसप्‍लांट के ठीक बाद उनकी सरकार बचाने के बावजूद उन्‍होंने मुझे जेल भेज दिया था और मैं उसी फर्श पर बिना तकिए के सोया था। आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है। पी चिदंबरम, आपको कैसा लग रहा है?’
गौरतलब है कि इस समय पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम भ्रष्‍टाचार के मामले में आरोपी हैं और तिहाड़ जेल में कैद हैं। अमर सिंह इससे पहले भी चिदंबरम पर आरोपों के अपने विडियो जारी करते रहे हैं। ऐसे ही एक विडियो में अमर सिंह ने अस्‍पताल के बेड से दावा किया था कि ‘करप्शन केस में फंसे पी. चिदंबरम ने यूपीए सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर कई कंपनियों को मनमाने तरीके से पैसे बांटे थे। अमर सिंह ने यह भी दावा किया कि विडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत और रिलांयस के अनिल अंबानी के साथ-साथ भूषण स्टील, दीवान हाउसिंग समेत तमाम कॉर्पोरेट दिग्गजों को चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते ही लोन मिले थे। अपने एक और ट्वीट में अमर सिंह ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को सही ठहराया और इसे ऐतिहासिक दिन बताया था और कहा था ‎कि जो लोग सफेद कपड़ों में घूम रहे थे, वह पकड़े गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *