अब आजम के छोटे बेटे अदीब पर जेल की जमीन बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज

मेरठ, रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां, उनकी सांसद पत्नी तंजीन फातिमा, विधायक बेटे अब्दुल्ला, भाई और बहन आदि के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा चुका है। अब उनके छोटे पुत्र कानूनी शिंकजे में फंस चुके है। शुक्रवार को आजम के छोटे बेटे अदीब खां के खिलाफ जेल की सरकारी जमीन (फांसीघर) की खरीद और बिक्री करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में कुल 37 लोगों के खिलाफ नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल की तरफ से यह केस दर्ज कराया गया है।
बात दे कि भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि जिला जेल में जिस जगह पर कभी फांसी घर था,उस जमीन पर सांसद आजम खां के रिश्तेदारों और करीबियों का कब्जा है। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई। जांच में पाया कि जमीन श्रेणी सात (सरकारी) की है। जमीन वाहिद और खुर्शीद के नाम पर पंजीकृत थी। इसके बाद में वाहिद और खुर्शीद ने काफी लोगों को इसका बैनामा कर दिया।
डीएम आन्जनेय कुमार सिंह के मुताबिक, जेल कारागार की जमीन खरीदने-बेचने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरे शामिल रहे लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि जमीन किसके दबाव में खरीदी-बेची गई थी। माना जा रहा है कि इस जांच के बाद आजम खां का भी नाम इसमें शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन मान रहा है कि आजम के दबाव में ही इस जमीन की खरीद-फरोख्त हुई थी।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
आजम खां के बेटे अदीब खां, जाने आलम, सलीम खां, फरीद बी, शहाना बी, अमीर जहां बेगम, केसर जहां, सईद अहमद, परवीम जहां, रहबर खान, तूबा खान, श्रीमती रुमा बी, अमंसूर अली, मौहम्मद शरीफ, श्रीमती शहाना, श्रीमती शगुफ्ता अंजुम, मौहम्मद इरफान, मौहम्मद रिजवान, नसरीम जहां, श्रीमती मेहरुन्निशा, शहदाव, श्रीमती हुसैन, साबरी बेगम, नरजहां, मौहम्मद मौइन, शादाब अहमद, दानिश, फैसल अहमद, श्रीमती रजिया, राजरा बेगम, बाबू खां, अकरम खां, श्रीमती नसीम, वाहिद, खुर्सीद मियां, शावेज खां, मौहम्मद इकबाल फारुख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *