सतना मध्य प्रदेश के सतना स्थित एक कॉलेज में कैंपस के भीतर ही एक छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। सतना के अमरपाटन कॉलेज में हुए इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि बीए सेकेंड इयर में पढ़ने वाली छात्रा पर एक सिरफिरे आशिक ने हमला किया। पारदात के बाद छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गर्दन में आठ टांके लगाए गए। फिलहाल, छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।अमरपाटन पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि हमलावर की पहचान मुनेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। वह भी पहले सरकारी अमरपाटन कॉलेज का ही छात्र था और अब रीवा में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा का बयान रिकॉर्ड कर लिया गया है। मिश्रा ने बताया, ‘पीड़िता ने बयान में बताया कि मुनेंद्र वर्मा रामनगर क्षेत्र में उसका पड़ोसी था, जो पिछले कई महीनों से उसका पीछा कर रहा था। जिसके चलते पीड़िता ने इसकी शिकायत मुनेंद्र के परिवार से भी की थी। बुधवार को आरोपी अमरपाटन कॉलेज गया और वहां उसे ऐसे स्थान पर देखा जहां आसपास कोई नहीं था। इसके बाद मुनेंद्र ने धारदार हथियार से छात्रा पर हमला किया और उसकी गला रेत कर जान लेने की कोशिश की।’घायल छात्रा को पहले अमरपाटन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे सतना जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्ते से वो उसे परेशान कर रहा था और दोस्ती के लिए दबाव डाल रहा था। आरोपी छात्रा को बार-बार फोन भी कर रहा था, जब उसने फोन नहीं उठाया तो, वो गुस्से में धारदार हथियार लेकर कॉलेज पहुंच गया। जानकारी के अनुसार आरोपी मुनेंद्र अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। एसएचओ ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।