जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत और 8लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। यहां बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए एक बस पलट गयी। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जबलपुर में कटंगी थाना इलाके के बेलखाडू गांव के पास बुधवार आधी रात के बाद एक तेज़ रफ़्तार ने बस बाइक सवार युवकों को कुचल डाला, जिसके बाद बस भी सड़क किनारे पलट गयी। इस हादसे में बाइक सवार दिनेश यादव और उसके साथी की मौत हो गयी। वहीं बस सवार करीब 8 लोग घायल हो गए।. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और सबने मिलकर घायलों को बस से निकाला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भिजवाया।ओम साईं ट्रेवल्स की यह एसी बस जबलपुर से इंदौर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस काफी रफ्तार में थी। इसी बीच आईएसबीटी से करीब 18 किलोमीटर दूर बेलखाडू के आगे जाते ही कटंगी की ओर से आ रही बाइक को उसने टक्कर मार दी, जिसके बाद रौंदते हुए पलट गयी। बाइक सवार की पहचान दिनेश यादव और उसके साथी के रूप में हुई है। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, मौके से बस का ड्राइवर और कंडक्टर फौरन फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जांच करने के निर्देश दिए। बस में दमोह के विवेक चावला नाम के यात्री भी सवार थे। उन्होंने बताया कि ज़्यादातर यात्री गहरी नींद में थे और बस तेज़ी से भागी जा रही थी। तभी अचानक बेलखाडू के पास ज़ोरदार आवाज़ के साथ पलट गयी और बस में एकदम चीख़-पुकार मच गयी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। वो किसी तरह बाहर आए और बाकी यात्रियों को भी धीरे धीरे बाहर निकालने में मदद ।