शाहजहांपुर, स्वामी चिन्मयानंद की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से बुधवार को उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एम. पी. गंगवार ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद की हालत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वामी को आठ नंबर वार्ड में भर्ती कर लिया गया है । अभी उन्हें डॉक्टर ने देखा है और उन्हें आवश्यक दवाई दी गई है। गंगवार ने बताया कि स्वामी को बेचैनी और कमजोरी के अलावा दस्त की समस्या है । इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम बनायी जा रही है, जो उनका उपचार करेगी।