अशोकनगर, गुना बीना रेल खंड पर शाडोरा एवं नगऊखेड़ी गांव के बीच में बीती रात चोरों ने 7 खम्बो के बीच का तार काटकर चोरी कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के शाडोरा एवं नगउखेड़ी के करीब एक किलोमीटर की रेलवे लाइन के बीच 7 खंभों से बिजली का तार काटा गया है। उल्लेखनीय है कि इस पूरे रेलखंड पर रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बिजली के खंभे एवं उनमें तार लगाया जा चुका है ।मगर अभी इस लाइन को चालू नही किया गया था। पूर्व में जिस तरह गांवों में बिजली लाइन का तार काट कर चोरी की घटनाएं होती रही है ठीक उसी तरह यहां रेलवे लाइन का तार चोरी हुआ है।बीती रात को 7 खंभों के बीच से करीब 500 मीटर तार चोरी हो हुआ है। रेलवे के अधिकारियों को घटना की जानकारी मिल चुकी है। कुछ कर्मचारी मौके पर पहुँचे है।