मोहाली, कप्तान विराट कोहली की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने दूसरे T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से पराजित कर 19 ओवर में आसान जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 150 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 151 रन बना लिए।
भारत की जीत के शिल्पकार रहे कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 52 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की सहायता से नाबाद 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जिन्हें एंडिल फेहलुकवायो ने पगबाधा आउट कर दिया रोहित ने 2 छक्के की सहायता से 12 रन बनाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। जब भारत का स्कोर 94 रन था उस समय 12 वें ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन को तबरेज शम्सी ने डेविड मिलर के हाथों कैच करा दिया। धवन ने चार चौके और एक छक्के की सहायता से 31 गेंदों में 40 रन बनाए। ऋषभ पंत ने फिर निराश किया उन्हें 4 रन के स्कोर पर ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर तबरेज शम्सी ने लपक लिया। श्रेयस अय्यर ने 14 गेंदों में दो चौके की सहायता से नाबाद 16 रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ब्योर्न फोर्टुइन, तबरेज शम्सी और एंडिल फेहलुकवायो ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले मोहाली में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे T20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं।
भारत ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण अफ्रीका ने तेज शुरुआत की किंतु चौथे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को दीपक चहर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने कैच कर लिया। दूसरे छोर से क्विंटन डिकॉक तेज खेल रहे थे। उन्होंने टेम्बा बवुमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से 45 गेंदों में 57 रन जोड़े। इस साझेदारी को क्विंटन डिकॉक को आउट कर नवदीप सैनी ने तोड़ा। डिकॉक का कैच कप्तान विराट कोहली ने पकड़ा। डिकॉक ने 37 गेंदों में 8 चौके की सहायता से 52 रन बनाए। रैसी वेन डर डुसेन को रवींद्र जडेजा ने 1 रन के स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड कर दिया । इसके बाद टेम्बा बवुमा और डेविड मिलर ने अंतिम ओवर में तेज रन बनाने की कोशिश की। 18वें ओवर में दीपक चहर की गेंद को लंबा खेलने के चक्कर में
टेम्बा बवुमा जडेजा द्वारा लिए गए। उन्होंने 43 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 49 रन बनाए। डेविड मिलर को 18 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने बोल्ड कर दिया। मिलर ने 15 गेंदों में 1 छक्के की सहायता से 18 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाज ड्वेन प्रीटोरियस और एंडिल फेहलुकवायो 11 गेंदों में 20 रन जोड़ने में कामयाब रहे और नाबाद लौटे।
भारत की तरफ से दीपक चहर को दो तथा सैनी, जडेजा, पंड्या को एक-एक विकेट मिले।