मुंबई, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव ईवीएम से ही होंगे। उन्होंने कहा कि नक्सली इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात होंगे। चुनाव ने आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए राजनीतिक दलों से अपील भी की है।
चुनाव आयुक्त का कहना है कि कुछ राजनीतिक दलों ने मतपत्र के माध्यम से मतदान के बारे में कहा है। उन्होंने कहा कि अब मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराया जाना संभव नहीं है, ये अब इतिहास हो चुका है। चुनाव आयुक्त का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी हो सकती है लेकिन छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। एक प्रेस वार्ता में सुनील अरोड़ा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने दिवाली के बाद चुनाव कराने की मांग की है। बता दें कि इस साल के आखिर तक देश के तीन राज्य महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने तय हैं।