ग्वालियर, उपनगर ग्वालियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक की खेप लेकर आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे ने गये युवक से पूछताछ प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को ग्वालियर थाना क्षेत्र में काफी दिनों से स्मैक बेचे जाने की खबर मिल रहीं थी। इस पर से पुलिस ने आरोपियों को दबोचने योजना तैयार की । इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घासमंडी में रहने वाला निकुंज उर्फ निक्की राय स्मैक के कारोबार में लिप्त है और बाहर से स्मैक लाकर खपा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से स्मैक लेकर ग्राहक के इंतजार में खडे निक्की को दबोच लिया। पकडी गई स्मैक की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये है। पुलिस ने निक्की के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।