मुंबई, आयुष्मान खुराना की रिलीज हो रही चर्चित फिल्म “ड्रीम गर्ल” का मेकर्स ने खूब प्रमोशन किया है। फैन्स के लिए यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि आयुष्मान इसमें एक लड़की के रूप में नजर आएंगे। उनके भाई अपारशक्ति ने भी इस पर अपनी बात शेयर करते हुए कहा कि उनकी मां को आयुष्मान पूजा के रूप में काफी पसंद आएंगे और इसकी वजह खास है। ड्रीम गर्ल की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। अपारशक्ति ने भी फिल्म के देखने बाद इंस्टाग्राम पर आयुष्मान के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह आयुष्मान के साथ नजर आ रहे हैं और उनकी टी-शर्ट पर लिखा है “आई ऐम विद माई ड्रीम गर्ल” और उन्होंने यह भी लिखा कि “मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी। मेरी मां को हमेशा से बेटी चाहिए थी लेकिन उनको दो शैतान बेटे मिल गए। असल में एक शैतान और एक थोड़ा कम शैतान। मुझे लगता है कि मां आयुष्मान भइया को पूजा के रूप में देखकर काफी खुश होंगी।” हालांकि “ड्रीम गर्ल” का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही आयुष्मान की खूब तारीफ हो रही है। और इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भारूचा लीड रोल में कर रही हैं।