उज्जैन में देश भर के 300 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. 20 से 22 सितंबर तक जुटेंगे

उज्जैन, नगर में 20, 21, 22 सितंबर को देश के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें 152 शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे। उज्जैन आर्थो पेडिक सोसायटी एवं एमपी चैप्टर आईओए के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय आर्थो पेडिक कांफ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है।
पत्रकारवार्ता में कांफ्रेंस की जानकारी देते हुए डाॅ. जितेन्द्र भटनागर, डाॅ. अजय खरे एवं डाॅ. महेश मरमट ने बताया कि 3 दिवसीय चिकित्सक कुंभ में डाॅ. आर्य अग्रवाल गोरखपुर, डाॅ. शिवशंकर सोलापुर, डाॅ. राम चड्ढा मुंबई, डाॅ. मनीष धवन दिल्ली, डाॅ. एनके मांगू दिल्ली, डाॅ. रमेश सेन चंडीगढ़, डाॅ. राजेश मल्होत्रा मुंबई, डाॅ. पंकज जिंदल पूना, डाॅ. मनीषा अहमदाबाद, डाॅ. डीडी तन्ना मुंबई जैसे प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। सम्मेलन का आयोजन इंदौर रोड़ स्थित होटल अंजू श्री में होगा। इस सम्मेलन में जोड़ प्रत्यारोपण, मेरूदंड और अस्थि रोग की विकृतियों पर 3 कार्यशालाएं आयोजित होंगी तथा शोध पत्र पढ़े जाएंगे। साथ ही अस्थि रोग की आधुनिक तकनीक एवं ज्ञान का आदान प्रदान होगा। 20 सितंबर को एक दिन में अंजूश्री होटल, आरडी गार्डी मेडिकल काॅलेज एवं सीएचएल अपोलो में 3 कार्यशालाएं एक साथ होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *