पांढुर्णा, मध्य प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब ग्रामीण लोगों तक पहुंच बनाने के चलते आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन ग्रामीण नानंदवाड़ी में बुधवार को आयोजित किया गया इसके मुख्य अतिथि पीएचई मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे थे साथ ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय विधायक निलेश उईके पूर्व विधायक जतन उइके के साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता नानंदवाड़ी मंडल के मंचासीन थे सबसे प्रभावी भाषण सुखदेव पांसे का था जिन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर व खासकर शिवराज सिंह पर तीखे व्यंग्य बाण किए उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक जो व्यक्ति कर्जा माफ करने का लॉलीपॉप देकर जीतता रहा वह हमें कुछ महीने में ही सारे काम कर देने की अपेक्षा रखता है उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी मध्यप्रदेश में सबसे उत्कृष्ट मुख्यमंत्री हैं जो गरीब लाचार जनता के लिए वर्षों से अपना जीवन खपा रहे उन्होंने कहा कि जल्द ही बारिश बंद होने पर पटवारियों के जरिए मुनादी कर सर्वे किया जाएगा अति वर्षा के कारण जिन किसानों की फसलें खराब हुई है उन किसानों को पूर्ण मुआवजा प्रशासन की ओर से दिया जाएगा उनके अनुसार उन्होंने स्वयं नानदवाडी मंडल के ग्रामों का निरीक्षण किया है जिसमें मक्का कपास वह गोभी की फसल काफी मात्रा में प्रभावित हुई है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है बरसात खत्म होते ही सर्वे किया जाएगा जिन किसानों का नुकसान हुआ है उसकी सारि भरपाई राज्य शासन करेगा सुखदेव पांसे द्वारा कमलनाथ को लोह पुरुष का दर्जा दिया गया है उनके अनुसार जब तक कमलनाथ है गरीब लाचार किसानों का सबसे ज्यादा ध्यान राज्य शासन रखेगी उन्होंने यहां तक कहा की राज्य शासन का खजाना छिंदवाड़ा जिले के लिए हमेशा खुला है जिले की जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाई कमलनाथ के होते हुए बिल्कुल नहीं आएंगी।