इंदौर, प्रसिद्ध हास्य कवि और फिल्मी गीतकार मणिक वर्मा का आज सुबह इंदौर में निधन हो गया। वे पीपल्याहाना मेनरोड पर अपने पुत्र के यहां रहते थे। लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। वे मूलत: हरदा के थे। पिछले दो वर्षों से वे इंदौर में पुत्र जस्टिस राजकुमार वर्मा के साथ रह रहे थे। आप ‘मैं और मांगीलाल…ये भ्रम है और ये सच्चाई है…’ जैसी दुनियाभर में लोकप्रिय हुई हास्य कविताओं के रचयिता थे।