फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर लटकी बस, बड़ा हादसा टला

आगरा, यूपी के झांसी से दिल्‍ली जा रही एक बस एक हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बस सवार 40 यात्री उस समय चमत्‍कारिक ढंग से बच गए, जब उनकी बस यमुना एक्‍सप्रेस-वे फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ती हुई हवा में लटक गई। बस के बायीं ओर के एक्‍सल और पहिए रेलिंग में फंस गए थे, नहीं तो बस 50 फुट नीचे जा गिरती। जानकारी पर पहुंची राहत और बचाव टीम ने 10 मिनट के अंदर ही बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। घायलों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना में दो महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री झांसी के बबीना कैंट में एक सत्‍संग में हिस्‍सा लेने आए थे। हादसा सोमवार सुबह 4:40 पर 125वें मील पत्‍थर के पास हुआ, जो बलदेव पुलिस थाना क्षेत्र में आता है। चश्‍मदीदों के अनुसार टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि तीन-चार यात्री बस से बाहर निकलकर फ्लाईओवर से 50 फीट नीचे जा गिरे। घायल लोगों में ड्राइवर भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री दिल्‍ली के सुरपुर और मुखर्जीनगर इलाके के थे। यमुना एक्‍सप्रेस-वे के इंचार्ज कोऑर्डिनेटर मेजर (रिटायर्ड) मनीष सिंह ने बताया, ‘बस तय सीमा के अंदर ही थी, जिसके बाद भी वह कंक्रीट की बनी रेलिंग पर चढ़ गई।’ वहीं, मामले में एसएचओ बलदेव राजीव कुमार का कहना है कि, ‘लंबा सफर होने से बस ड्राइवर सतीश कुमार थक गया था और उसे नींद आ गई थी। हादसे में कम से कम चार लोगों की हालत गंभीर है। चूंकि किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है, इसलिए किसी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *