जबलपुर,मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 सितंबर को जबलपुर आ रहे है। कलेक्टर भरत यादव जो अवकाश पर गये हुये है कल ड्यूटी ज्वाइन करेंगे और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की कमान संभालेंगे। फिलहाल प्रभारी हर्ष दीक्षित फौरी तौर पर काम देख रहे है। अभी संभागायुक्त राजेश बहुगुणा और नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार नेजा संभाले हुये है। निगमायुक्त ने जहां कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया वहीं कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया, तो संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने मेडीकल परिसर स्थित सुपर स्पेशयालिटी हॉस्पिटल का जायजा लेकर डॉक्टरों को सख्त लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री अचानक निरीक्षण कर सकते है। इसके शुभारंभ में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। एक तरफ जहां प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुश्तैद नजर आ रहा वहीं दूसरी और कांग्रेस कार्यकर्ता नेताओं में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर खींचतान मची हुई है।
नेताओं में खींचतान
जिले में कांग्रेस के दो विधायक और दो केबिनेट मंत्री इनके बीच में अपने-अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री के हाथों सौगातों को दिलाने की खींचतान मची है। वित्त मंत्री तरुण भनोट ने जहां छोटे-छोटे फ्लाई ओवर की शिलान्यास कराने की तैयारी कर रखी है तो सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया रद्दी चौकी से घमापुर तक फ्लाई ओवर, घमापुर से सतपुला तक बनने वाली फोरलाईन सड़क के साथ-साथ अपने क्षेत्र में और भी सौगातों के लिये कार्यक्रम बनाकर बैठे है। वहीं दूसरी और उत्तर मध्य के विधायक विनय सक्सेना ने रानीताल मैदान में बरसों से जमा हो रहे कूड़ा करकट को यहां से शिफ्ट कराने की एक योजना के साथ एक बड़ी योजना तैयार की है। कई मिनी स्टेडियम और उद्यानों की सौगातें मिल सकती है।
चौथे विधायक भी सक्रिय
जिले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बरगी विधायक संजय यादव भी अपने क्षेत्र के कार्यक्रम लेने के लिये प्रयास में लग गये। अपनी-अपनी विधानसभा के लिये कार्यक्रम होड़ मच गई।
ये मिल सकते है सौंगातें
मुख्यमंत्री अपने नगर प्रवास के दौरान कई सौंगातें दे सकते है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मेडीकल परिसर कॉलेज में निर्मित सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल बहुप्रतिक्षित सौंगात का शुभारंभ करेंगे। उत्तर मध्य के पुराने बस स्टेंड से शुरु होकर पश्चिम के महानद्दा में उतरने वाले फ्लाई ओवर का भूमि पूजन करेंगे। इसी तरह पूर्व विधानसभा क्षेत्र के रद्दी चौकी से घमापुर में उतरने वाले फ्लाई ओवर का भूमि पूजन भी कर सकते है।