उज्जैन, मूक बधिर छात्रावास में मंगलवार को अचानक 14 छात्राओं की तबियत खराब हो गई। तबियत बिगड़ने पर सभी छात्राओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार अभी जारी है। दरअसल सुबह छात्राओं को सर दर्द, पेट दर्द और उल्टी होने की शिकायत आई थी। इसके बाद तत्काल सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बताया कि मौसम परिवर्तन व दूषित जल के कारण छात्राओं की तबियत बिगड़ी है। मामले की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर ने होस्टल से खाद्य सामग्री की जांच के आदेश दिए है। जहां खाद्य विभाग ने जांच के लिए होस्टल से खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए है।अब सभी छात्राओं की हालत सामान्य बताई जा रही है।
नरेंद्र गोमेशासकीय चिकित्सक तथाअनुराधा सतवास–सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बताया कि दूषित पानी से यह बीमार हो सकती है इस मामले में जांच कराई जा रही है वैसे सभी छात्राओं की हालत प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य हो गई है
उज्जैन में मूक बधिर हॉस्टल की 14 छात्राओं को सिर दर्द और उलटी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
