अमेजॉन को स्लोडाउन की चिंता नहीं, साल भर में बढे डेढ़ लाख सेलर्स

नई दिल्ली, फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और ऑनलाइन कंपनियां मेगा सेल सीजन के लिए तैयार हो रही हैं। आर्थिक सुस्ती और कंज्यूमर डिमांड में कमी की खबरों से बेपरवाह टॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजॉन इंडिया का कहना है कि उसे स्लोडाउन की चिंता नहीं है और इस बार के त्योहारी सीजन में सबसे अधिक सेल्स दर्ज होने वाली है। एक साल में सेलर्स की तादाद 3.5 से 5 लाख तक पहुंच गई है। कंपनी की 65-70 फीसदी डिमांड छोटे शहरों से आ रही है, इसलिए ईजी पेमेंट और दूरदराज के इलाकों में फास्ट डिलिवरी पर भी फोकस है। अमेजॉन के मुताबिक भारत में बीते एक साल में उसने 40 फीसदी ज्यादा सेलर जोड़े हैं और आगामी त्योहारों पर बंपर डिमांड की उम्मीद कर रही है। 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाले अपने फेस्टिव सेल में ऐमजॉन का फोकस इस बार फैशन, एथनिक स्टाइल और बजट कैटिगरी पर रहने वाला है। इस सेगमेंट में भी ईटेलर ने सेलर्स, ब्रैंड्स और स्टाइल्स में काफी इजाफा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *