रोहतक, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी में मिस्त्री के अलावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पार्टी के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी और पार्टी नेता देवेंद्र यादव शामिल हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाई के नेताओं की आपसी कलह को दूर करने का प्रयास करते हुए पिछले दिनों कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख नियुक्त किया। हरियाणा में अक्टूबर के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।