पुणे निवासी मानस और अनुराधा देवन ने बाइक से नापे 18 देश

पुणे, महाराष्ट्र के पुणे निवासी एक दंपती मानस और अनुराधा देवन इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। अनुराधा और मानस ने दो साल पहले बाइक से पूरी दुनिया नाप दी थी। दोनों अब तक 18 देशों की 20 हजार किमी से अधिक की यात्रा कर चुके हैं। यही नहीं करीब 15 हजार लोग मानस और अनुराधा से अब तक संपर्क कर चुके हैं और उनसे उनकी सफल जर्नी की टिप्स ले चुके हैं। इस जोड़े को मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रैवल एक्सपर्ट के तौर पर 50 से अधिक सेशन में आमंत्रित किया जा चुका है। पिछले साल की शुरुआत में मानस के राइटिंग इनिशिएटिव दोस्तीऑनवील्स.कॉम को दुनिया के 100 ट्रैवल ब्लॉग में शामिल किया गया था। इस चीज ने उन्हें अपनी ट्रिप पर किताब डियर जर्नी लिखने को प्रेरित किया जो पिछले साल दिसंबर में प्रकाशित हुई।
मानस ओमन में नौकरी छोड़कर अपनी फिलॉसफी प्रफेसर पत्नी अनुराधा के साथ पुणे लौट आए। अपनी लाइफ सेविंग में से 10 लाख रुपए उन्होंने ट्रिप के लिए अलग कर दिए और अन्य 10 लाख रुपये से उन्होंने मोटरसाइकल खरीदी। इसे अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडिफाइ किया। स्पेन के वेलनसिया से अपनी यात्रा की शुरुआत करके यह जोड़ा पुर्तगाल, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, लिस्टेंस्टीन, इटली, वेटिकन, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, ग्रीस, तुर्की और कई जगहों पर गया। इस कपल ने अपनी शादी की 18वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए 18 देशों की यात्रा की और 20 साल से एक-दूसरे से जान-पहचान होने पर 20 हजार किमी की यात्रा का लक्ष्य रखा। कपल ने बताया कि यात्रा के दौरान नए लोगों से मिलना बहुत अच्छा लगा, कई लोगों ने उनकी मदद की जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने बताया कि तुर्की सीमा पर उनकी बाइक खराब हो गई थी जिसे ठीक करने के लिए दुकाती इंस्तान्बुल स्टाफ ने 350 किमी दूर से अपना एक ट्रक भेजा और उसकी मरम्मत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *