उज्जैन, केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ उज्जैन में निरूद्ध बन्दी रामविलास पिता भुजराम की उपचार के दौरान 16 सितम्बर को सुबह 11.05 बजे मृत्यु हो गई। जेल अधीक्षक ने बताया कि मृत्यु की सूचना उज्जैन जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, जेल मुख्यालय, मानव अधिकार आयोग भोपाल एवं दिल्ली तथा मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृत्यु के सम्बन्ध में भैरवगढ़ थाने में मर्ग कायम कराया गया है एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश से बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जांच कराने हेतु निवेदन किया गया है।