जबलपुर,लार्डगंज थाना अंतर्गत जेडीए 41 नंबर स्कीम में दोपहर को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार कई लोगों को टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं कार सवार दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। बताया गया है कि कार सवार युवक कार से स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक बाइक सवार और रिक्शा चालक को टक्कर मार दी।
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर 1.30 बजे कार सवार दो युवक कार को तेजी से चला रहे थे। वे कार से स्टंट कर रहे थे इसी दौरान कार की टक्कर एक रिक्शा चालक से हो गई। वहीं कार ने एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। हादसे के बाद कार चालक और उसका साथी वहां से भागने लगे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।
उपचार के लिए भर्ती
कार स्टंट के दौरान हुए हादसे में एक बाइक सवार और रिक्शा चालक को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक स्टंट कर रहे थे। वे सड़क पर कार को तेजी से भगा रहे थे इसी दौरान उन्होंने बाइक सवार और रिक्शे वाले को टक्कर मार दी।