लंदन,जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान को ब्रिटेन के एक सांसद ने करारा जवाब दिया है। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने मुखर और स्पष्ट लहजे में पाकिस्तान को कहा है कि पाक के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान को इसे खाली करना चाहिए। ब्रिटेन में रह रहे कश्मीरी पंडितों के एक कार्यक्रम ‘बलिदान दिवस को संबोधित करते हुए ब्लैकमैन ने कश्मीर मसले पर दुनियाभर में रोना रोने वाले पाकिस्तान की आलोचना भी की। उन्होंने कहा, पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान को पीओके को खाली करना चाहिए। उत्तरी लंदन से सांसद ब्लैकमैन ने कहा, जो लोग कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रस्ताव का पालन करने की बात करते हैं, वे यूएन के पहले प्रस्ताव को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि पीओके जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इसे जम्मू-कश्मीर में मिलाने के लिए पाकिस्तानी फौज को पीओके खाली कर देना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन कश्मीरी पंडित कल्चरल सोसायटी और आल इंडिया कश्मीरी समाज (एआईकेएस) ने किया था।