अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ ने अब तक कमाए 200 करोड़

मुंबई, अपनी रिलीज के बाद से सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में भारत के मंगलयान मिशन की स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म का अभी भी कमाई करना जारी है। फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। ‘मिशन मंगल’ में अक्षय के साथ, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन और एच. जी. दत्तात्रेय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, “मिशन मंगल का बैंचमार्क.. तीसरे दिन 50 करोड़, 5वें दिन 100 करोड़; 11वें दिन 150 करोड़, 14 दिन 175 करोड़ और 29वें दिन 200 करोड़ रुपये की कमाई।” उन्होंने आगे कहा, “स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘एक था टाइगर’ को पछाड़ कर यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। यह फॉक्स स्टूडियो की तीसरी फिल्म जिसने 200 करोड़ रुपये के आंकड़ों को छुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *