मुंबई, बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के लिए बीता साल खासा मुश्किल भरा रहा था। पिछले साल सोनाली बेंद्रे के फैन्स को उस समय धक्का लगा, जब सोनाली ने बताया है कि उन्हें कैंसर डायग्नॉज हुआ है। हालांकि, सोनाली ने पूरी हिम्मत से इस लड़ाई को लड़ा और अब जीतने के बाद सामान्य जिंदगी में लौट चुकी हैं। कीमोथेरपी के बाद बिना बालों के उनकी कई तस्वीरें सामने थीं। बता दें कि पिछले साल सोनाली कैंसर के इलाज के लिए न्यू यॉर्क गई थीं, जहां वह कीमोथेरपी से गुजरीं थी। इस बीच वह सोशल मीडिया पर फैन्स को लगातार प्रेरणा भी देती रहीं। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट में अपना विडियो भी शेयर किया था, जिसमें उनके बाल हटाए गए थे। इसके बाद सोनाली अब एक बार फिर लंबे और खूबसूरत बालों में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है। सोनाली ने अपनी पहली किताब के कवर के लिए फोटोशूट कराया है, यह तस्वीर इसी फोटोशूट की है। इसमें सोनाली विग के साथ अपने पुराने अवतार में नजर आ रही हैं। इलाज कराकर भारत लौटीं सोनाली कई बार इसपर खुलकर बात कर चुकी हैं कि कैसे कैंसर के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। इसी के साथ खूबसूरती के मायने भी उनके लिए बदल गए।