इन्दौर,पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को इन्दौर में कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए पार्टी हाई कमान जो भी निर्णय लेगा वह सभी को मान्य होगा। इन्दौर में कांग्रेस विधायक के घर मुलाकात करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उनका इन्दौर आने का मकसद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना है। उन्होंने कहा कि वे बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हाई कमान’ जैसा फैसला करेगा वह मान्य है। देश और प्रदेश में संगठन को मजबूत करना पहला उद्देश्य है। शनिवार को इंदौर में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मेट्रो का शिलान्यास किया गया। भाजपा द्वारा इस परियोजना का श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है। इससे संबंधित सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि भाजपा की आदत है श्रेय लेने की, मेट्रो कांग्रेस की देन है।