आईआईएम लखनऊ के संग टीम योगी ने किया टीम वर्क पर मंथन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आईआईएम में रविवार को सुबह 9 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के मंत्री क्लास करने पहुंचे है। योगी के मंत्री यहां सुशासन, प्रबंधन, कौशल, जनभागीदारी और नेतृत्व का पाठ पढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं क्लास के दौरान मंत्री सवाल भी पूछ सकेंगे । इसके अलावा क्लास समाप्त होने पर सभी मंत्रीगण कुछ किताबें, साहित्य और कुछ ‘होमवर्क’ के साथ घर लौटेंगे। दरअसल, यह दूसरा मौका है, जब यूपी की कोई सरकार अपने मंत्रियों को देश के श्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान में शुमार आईआईएम से प्रशिक्षण दिलाएगी। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लक्ष्यों को कैसे प्राप्त कर सकते है, इसके लिए टीम वर्क जरूरी है, इसलिए आज यह बैठक हो रही है। मुझे विश्वास है, आईआईएम जैसी संस्थान के साथ मिल कर एक बड़ी दिशा में काम के सकते है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण सकारात्मक रहा, जिसके बाद अब 22 सितंबर को दुबारा बैठेंगे। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में भी ये आईआईएम की कार्यशाला उपयोगी साबित होगी।बता दें कि नए मंत्रियों से बेहतर परिणाम और पुरानों को अपडेट करने के लिए योगी सरकार के कहने पर आईआईएम लखनऊ ने 3 दिन का विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल ‘मंथन’ तैयार किया है। आईआईएम की इस क्लास में प्रोफेसर ने योगी सरकार के मंत्रियों को साथ काम करने, बेहतर परिणाम लाने और अच्छा लीडर बनने के नुस्खे बताएंगे। इसके साथ ही मंत्रियों को अलग-अलग समूहों में बांटकर सिखाया गया कि वह कैसे साथ चलकर बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं। आईआईएम के सूत्रों ने बताया कि, ट्रेनिंग प्रोग्राम को इस तरह से तैयार किया गया है कि मंत्रियों को विषय को व्यवहारिक ढंग से समझाया जा सके। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान टॉस्क, सवाल-जवाब और समूह चर्चा के भी सत्र रखे गए हैं। इसके लिए मंत्रियों को अलग-अलग समूह में बांटा गया है, ताकि टीम-वर्क के रूप में काम करने की उनकी दक्षता आंकी जा सके। सुबह 9.40 से 10.45 का पहला आईआईएम की निदेशक प्रोफेसर अर्चना शुक्ल का होगा, जिसमें प्रोफेसर पुष्पेंद्र प्रियदर्शी और प्रोफेसर निशांत उप्पल भी उनका साथ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *